चाणक्य कप, विल्स क्लब खेड़ा ने जीता

चाणक्य कप, विल्स क्लब खेड़ा ने जीता

– भारतीय क्लब उपविजेता रही
– समाज के अध्यक्ष सम्मानित
इटारसी। गांधी मैदान (Gandhi Maidan)पर आयोजित चाणक्य कप (Chanakya Cup)सर्वधर्म सद्भावना क्रिकेट (Cricket)प्रतियोगिता में आज खेले गये फाइनल मैच में विल्स क्लब (Wills Club)खेड़ा ने भारतीय क्लब (Indian club)पीपल मोहल्ला को 9 विकेट से हराकर विजेता ट्राफी अपने नाम की। भारतीय क्लब को उपविजेता से संतोष करना पड़ा। सुबह दो सेमीफाइनल (Semi finals) मैच हुए और दोनों ही काफी रोमांचक रहे।
फाइनल मैच में टॉस जीतकर भारतीय क्लब ने पहले बल्लेबाजी की। विल्स क्लब की घातक गेंदबाजी के आगे भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गयी। भारतीय क्लब के सभी खिलाड़ी महज 48 रन ही बना सके। टीम के शानू (Shanu)ही ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने 16 गेंद पर 18 रनों की पारी खेली। विल्स क्लब के बॉलर मिथुन यादव (Mithun Yadav)ने घातक गेंदबाजी करते हुए दो ओवर में 4 रन देकर चाह महत्वपूर्ण विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विल्स इलेवन की टीम ने महज एक विकेट खोकर 51 रन बनाकर चाणक्य कप अपने नाम कर लिया। फाइनल मैच के पूर्व जनगणमन का गान किया गया।
सुबह सेमीफाइनल में विल्स इलेवन ने क्रिश्चियन क्लब (Christian Club)को और भारतीय क्लब ने बंशकार बंधु (Banskar brothers)की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। आयोजन समिति ने फाइनल मैच के बाद शहर के लगभग 16 समाजों के अध्यक्षों को सम्मानित किया। सभी को फाइनल मैच के लिए आमंत्रित किया गया था।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!