Update News: चाणक्य कप विल्स क्लब ने जीता, भारतीय क्लब उपविजेता

Update News: चाणक्य कप विल्स क्लब ने जीता, भारतीय क्लब उपविजेता

– अगले वर्ष से आईपीएल (IPL) की तर्ज पर करने की घोषणा

इटारसी। गांधी मैदान (Gandhi Maidaan) पर आयोजित चाणक्य कप सर्वधर्म सद्भावना क्रिकेट (Chanakya Cup Savdharma Criket) प्रतियोगिता में आज खेले गये फाइनल मैच में विल्स क्लब खेड़ा ने भारतीय क्लब पीपल मोहल्ला को 9 विकेट से हराकर विजेता ट्राफी अपने नाम की। भारतीय क्लब को उपविजेता से संतोष करना पड़ा। सुबह दो सेमीफाइनल मैच (Semifinal match) हुए और दोनों ही काफी रोमांचक रहे।
फाइनल मैच में टॉस जीतकर भारतीय क्लब ने पहले बल्लेबाजी की। विल्स क्लब की घातक गेंदबाजी के आगे भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गयी। भारतीय क्लब के सभी खिलाड़ी महज 48 रन ही बना सके। टीम के शानू ही ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने 16 गेंद पर 18 रनों की पारी खेली। विल्स क्लब के बॉलर मिथुन यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए दो ओवर में 4 रन देकर चाह महत्वपूर्ण विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विल्स इलेवन की टीम ने महज एक विकेट खोकर 51 रन बनाकर चाणक्य कप अपने नाम कर लिया। फाइनल मैच के पूर्व जन-गण-मन का गान किया गया।

सुबह सेमीफाइनल में विल्स इलेवन ने क्रिश्चियन क्लब को और भारतीय क्लब ने बंशकार बंधु की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। आयोजन समिति ने फाइनल मैच के बाद शहर के लगभग 16 समाजों के अध्यक्षों को सम्मानित किया। इस मौके पर सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष जितेन्द्र ओझा ने अगले वर्ष से टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पर करने की घोषणा की गई। सभी को फाइनल मैच के लिए आमंत्रित किया गया था। मैन ऑफ द सीरिज मजीद खान भारतीय क्लब, बेस्ट विकेट कीपर भागीरथ चौरे, बेस्ट बॉलर रोजर सेमुअल, बेस्ट फील्डर अक्कू यादव एवं बेस्ट कैच का अवार्ड बरकत खान भारतीय क्लब को प्रदान किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा (Former MLA Girijashankar Sharma), पत्रकार बृजेश चौकसे, राजेन्द्र ठाकुर, सुशील शर्मा, मप्र क्रिकेट एसोसिएशन जूनियर सिलेक्शन कमेटी के सदस्य अनुराग मिश्रा, एसडीओपी उमेश द्विवेदी (SDOP Umesh Dwivedi), आयोजन समिति के सुनील पाठक, कुलभूषण मिश्रा, सुनील बाजेपई, अशोक शर्मा, राकेश दुबे, आलोक गिरोटिया, कमल शुक्ला, दिनेश उपाध्याय, प्रकाश दुबे, राहुल दुबे, अंकित तिवारी, सचिन तिवारी, गोलू मिश्रा, अयम दुबे, प्रशांत भार्गव, सर्वेश शर्मा, पम्मू पाराशर, दीपक श्रोती, दीपक दुबे, आस्तिक ओझा, अविनाश तिवारी, सत्येन्द्र अवस्थी, राजेन्द्र जोशी, प्रीतम तिवारी, जितेन्द्र राजपूत ने अतिथियों का स्वागत किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!