
इन जगहों पर है अभी बारिश की संभावना
इटारसी। प्रदेश की ज्यादातर जिले शुष्क (Dry) रहेंगे जबकि होशंगाबाद संभाग के जिलों के अलावा प्रदेश के रीवा, भोपाल, जबलपुर, सागर, ग्वालियर, संबल संभाग के जिलों और खंडवा, खरगौन, बुरहानपुर, इंदौर, शाजापुर, एवं आगर जिलों में आगामी चौबीस घंटे में बारिश की संभावना बन रही है।
मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार बीते चौबीस घंटे के दौरान प्रदेश के सागर, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, चंबल एवं भोपाल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई तथा शेष संभाग में मौसम शुष्क रहा। सर्वाधिक अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस नौगांव, खजुराहो, खरगौन और रतलाम में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस मंडला में दर्ज किया गया।