इटारसी। मध्यप्रदेश के मौसम में बदलाव के संकेत हैं। आज सोमवार को कुछ स्थानों पर कुछ देर के लिए बादल भी छाये रहे। बारिश के संकेत मिल रहे हैं। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से प्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर और ग्वालियर-चंबल संभागों में हल्की या मध्यम बारिश की संभावना बन रही है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि 8 नवंबर के बाद से मौसम बदलेगा। यदि बारिश होती है तो फिर फिजां में ठंडक महसूस की जा सकती है। नवंबर का पहला सप्ताह गुजर जाने के बावजूद मौसम में गर्मी बनी हुई है और तीखी धूप के कारण सुबह से शाम तक मौसम गर्म रहता है। शाम के बाद हल्की ठंडक महसूस हो रही है। तीखी धूप अब भी लोगों को चुभ रही है। ऐसे में लोगों को गुलाबी ठंड का बेसब्री से इंतजार है।
एमपी मौसम विभाग के अनुमान अनुसार आज सोमवार 7 नवंबर को कुछ देर के लिए बादल भी छाये रहे। हालांकि अभी अगले 3 दिनों तक बादल छाए रहने की संभावना जतायी जा रही है। माना जा रहा है कि 8 नवंबर को बारिश हो सकती है। बारिश के प्रभाव से 12 नवंबर से प्रदेश में ठंड की शुरुआत हो सकती है, तथा तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है।