इटारसी। मप्र के अधिकांश हिस्से के साथ होशंगाबाद संभाग के जिलों में भी बारिश (Rain) के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार जबलपुर, शहडोल, सागर, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों, सतना एवं रीवा जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान प्रदेश के शहडोल, सागर, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन और होशंगाबाद व भोपाल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार इटारसी शहर में बादल छाये रहने की संभावना के साथ महज 20 फीसद बारिश की संभावना जतायी गयी है। आज का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। सोमवार और मंगलवार को बारिश की उम्मीद जतायी है, बारिश के कारण तापमान में तीस से चार डिग्री की गिरावट की उम्मीद की जा रही है।