
मध्य प्रदेश के इन जिलों में बारिश होने के आसार
इटारसी। अगले 24 घंटे के भीतर कभी भी नर्मदापुरम संभाग के अलावा खंडवा बुरहानपुर रायसेन और भोपाल जिलों में कहीं-कहीं वर्षा किया गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार उपरोक्त जिलों में कहीं-कहीं बिजली चमकने या गिरने के आसार भी जताए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों की बात करें तो भोपाल एवं सागर संभाग के कुछ जिलों में कुछ स्थानों पर एवं ग्वालियर शहडोल इंदौर उज्जैन एवं जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई शेष स्थानों पर मौसम शुष्क रहा। अधिकतम तापमान शहडोल एवं जबलपुर जिलों में काफी गिरा। भोपाल ग्वालियर उज्जैन संभाग के जिलों में सामान्य रहा एवं नर्मदापुरम संभाग के जिलों में सामान्य से काफी कम रहा। प्रदेश में अधिकतम सर्वाधिक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस राजगढ़ में दर्ज किया गया।
CATEGORIES Weather