अगले 5 दिन और बारिश, आंधी-तूफान और ओले गिरने के आसार

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मध्यप्रदेश में अप्रैल माह में करीब डेढ़ दशक से अधिक समय बाद अप्रैल में तापमान सामान्य से नीचे रहा है। इससे पहले सन् 2006 में इस तरह का मौसम रहा था, जब अप्रैल में गर्मी नहीं पड़ी थी। वर्तमान में गर्मी के मौसम के करीब दो माह गुजर गये हैं, लेकिन अपेक्षाकृत गर्मी नहीं पड़ी। आने वाले पांच दिन और इसी तरह का मौसम रहने के आसार हैं।

मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से आने वाले दिनों में बारिश के जारी रहने की ही संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हवा स्थिर नहीं हो सकी और दक्षिण व पूर्वी हवा चलने से अरब सागर, बंगाल की खाड़ी से पर्याप्त मात्रा में नमी आई, जिससे वर्षा व आंधी का मौसम रहा। अब मई में भी गर्मी पडऩे के आसार नहीं है। एक मई को नया पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है, जिससे पूरे सप्ताह का मौसम प्रभावित रहेगा।

दिन में भी ठंडक

बारिश के कारण मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों में दिन में काफी ठंडक रही। दिनभर बादल छाए रहे, इस वजह से तापमान बढ़ नहीं सका। यह समय लू चलने का रहता है, लेकिन ठंडी हवाएं चल रही हैं। मौसम केन्द्र भोपाल के रडार प्रभारी डॉ. वेदप्रकाशसिंह के अनुसार एक मई को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इस कारण पहले सप्ताह में भी आंधी व वर्षा का दौर चलेगा, ज्यादा गर्मी नहीं होगी।

ये कारण हैं गर्मी नहीं पडऩे के

प्रशांत महासागर में एलनीन की सक्रियता के कारण अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से पर्याप्त मात्रा में नमी आ रही है। पश्चिमी हवा स्थिर नहीं हो पा रही हैं, जो गर्मी बढ़ाती हैं।

जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ आ रहे हैं, उनका असर राजस्थान तक बना हुआ है। वैसे ये पंजाब हरियाणा के ऊपर से निकल जाते थे, इस बार वैसा नहीं हुआ। राजस्थान में वर्षा होनी की वजह से रेगिस्तान भी नहीं तप सका है।

अप्रैल में दक्षिण व पूर्वी हवा चली हैं। ये हवा गर्मी नहीं बढ़ाती हैं, अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर आती हैं। मई में भी एलनीनो उदासीन रहेगा। बंगाल की खाड़ी व अरब सागर पूर्ण रूप से सक्रिय रहेंगे। हवा में नमी का आना जारी रहेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!