इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कई जिलों में बारिश हो सकती है। इस दौरान गरज-चमक और 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान है।
मध्यप्रदेश मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार श्योपुरकलॉ, धार, बैतूल, रायसेन, इंदौर, भिंड, उज्जैन, छिंदवाड़ा, नीमच, सागर, रतलाम, दमोह, सिवनी और मंदसौर जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें तथा कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ अल्पकालिक तेज हवाएं चलने का अनुमान है। मौसम के इस मिजाज के कारण अगले 48 घंटे तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है, लेकिन उसके बाद 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है।
पिछले चौबीस घंटे में इंदौर, ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा, जबलपुर, नर्मदापुरम एवं शहडोल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है। शेष प्रदेश में मौसम शुष्क रहा है। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस उमरिया में दर्ज किया गया।