चंचल पटेल बने कुर्मी क्षत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष

इटारसी। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के युवा सदस्य चंचल पटेल को कुर्मी क्षत्रिय समाज (Kurmi Kshatriya Samaj) का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल (Minister of State Ramkhelawan Patel) ने उनको नियुक्ति पत्र प्रदान किया है।
पटेल के जिला कुर्मी क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष मनोनीत होने के बाद उनके मित्रों, शुभ चिंतकों ने उनको बधाई दी है। समाज के सदस्यों ने चंचल पटेल के नेतृत्व में समाज के विकास और सामाजिक कार्यों में गति आने की उम्मीद जतायी है। अपनी नियुक्ति पर चंचल पटेल ने प्रदेश अध्यक्ष रामखेलावन पटेल का आभार व्यक्त किया साथ ही कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के आशीर्वाद और उनके पूर्व जो अध्यक्ष रहे हैं, उनके मार्गदर्शन और सहयोग से वे आगे समाजसेवा के कार्य करेंगे।
श्री पटेल ने बताया कि आगामी कुछ माह बाद वृहद स्तर पर परिचय सम्मेलन करने की योजना है, जिसमें समाज के सभी वरिष्ठों का मार्गदर्शन और आशीर्वाद लेकर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि समाज की 90 फीसद आबादी किसान हैं और इन सभी धरतीपुत्रों के साथ मानसून काल को देखते हुए धरती की सेवा में समाज का योगदान रहे, इसके लिए बहुत जल्द ही सभी वरिष्ठों, युवा, महिला सदस्यों के साथ वृहद स्तर पर पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा।