इटारसी। नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी चांडक परिवार के द्वारा शांति धाम शमशान घाट गोकुल नगर खेड़ा में सन् 2015 में स्वर्गीय राधाकृष्ण चांडक एवं स्वर्गीय श्रीमती मोहिनी देवी चांडक की स्मृति में पन्द्रह सो वर्ग फुट का एक बैठक कक्ष बनवाया था।
उसके पंखे खराब होने पर चांडक परिवार द्वारा आठ पंखे शांति धाम को बैठक कक्ष के लिए प्रदान किए। इन पंखों को लगाने का कार्य शांति धाम समिति के द्वारा किया गया है। शांति धाम समिति के कार्यकारी सदस्य प्रमोद पगारे ने रमेश चांडक एवं चांडक परिवार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है। भीषण गर्मी में आने वाले नागरिकों को इन पंखों से राहत मिलेगी।