- हम अपनी इटारसी को एक आइडियल इटारसी बनायें : सीएमओ श्रीमती पटले
- प्रतियोगिता कबाड़ से जुगाड़ के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम
इटारसी। विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) पर आयोजित प्रतियोगिता कबाड़ से जुगाड़ के पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम नोबल कम्प्यूटर सर्विसेज (Noble Computer Services) पर आयोजित किया गया
इसमें नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे, सीएमओ श्रीमती हेमेश्वरी पटले, प्रतियोगिता की निर्णायक श्रीमती प्रीति अग्रवाल ने प्रतिभागी को पुरस्कार और प्रमाणपत्र वितरित किये।
इस मौके पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal Council President Pankaj Chaure) ने कहा कि पर्यावरण दिवस पर छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर एक मैसेज दिया है कि परिवर्तन संभव है। हम बोलते हैं कि मेरा देश बदल रहा है।
इस मैसेज का ही यह परिणाम है। परिवर्तन धीरे-धीरे आता है फिर वहां सोच हो, स्वच्छता हो या कुछ ओर। आज हम तेजी से इसी मैसेज के द्वारा स्वच्छ इटारसी और स्वस्थ इटारसी की ओर बढ़ रहे हैं।
सीएमओ श्रीमती हेमेश्वरी पटले (CMO Mrs. Hemeshwari Patle) ने संबोधित करते हुए कहा इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों ने इस बात को सिद्ध कर दिया है कि उनकी सोच रचनात्मक है। इन्होंने बात का सन्देश दिया है कि बदलाव जरूरी है।
बच्चे देश का भविष्य हैं तो आप यह मुहिम चलाएं, अपने आसपास के लोगों को भी इस सोच से परिचय कराएं जिससे कि पर्यावरण को बचाया जा सकें। आज हम इस बात का संकल्प लें कि हम अपनी इटारसी को स्वस्थ, स्वच्छ और एक आइडियल इटारसी बनाएंगे। विद्यार्थियों को श्रीमती प्रीति अग्रवाल ने भी संबोधित किया।
यह रहे परिणाम
प्रतियोगिता में करीब 45 विद्यार्थियों ने भाग लिया था जिसमें प्रथम अभिषेक नागराज, द्वितीय भावना चौरे और तृतीय मन अग्रवाल रहे। इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार के लिए गौरांग अग्रवाल और आशी मालवीय का चयन किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाणपत्र का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कंप्यूटर फैकेल्टी अर्पणा दास और आभार सेंटर हेड मंजू ठाकुर ने किया। इस मौके पर नोबल कंप्यूटर सर्विसेस के संचालक दीपक दुगाया (Director Deepak Dugaya) के साथ स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि अपने घरों से बाहर कम से कम कचरा निकालने के प्रति जागरुक करने पर्यावरण दिवस पर अटल पार्क में ‘मेरी लाइफ-मेरा स्वच्छ शहर’ अभियान के अंतर्गत नोबल कम्प्यूटर सर्विसेज (Noble Computer Services) के तत्वावधान में नगर पालिका के सहयोग से कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
इस अवसर पर नोबल कंप्यूटर सेंटर (Noble Computer Center) के करीब 45 विद्यार्थियों ने पुरानी अनुपयोगी चीजों से कई अच्छी और सजावटी चीजें बनाकर उनको उपयोगी बना दिया।
विद्यार्थियों ने इस दौरान एक से बढ़कर एक सजवाट की चीजें बनाकर साबित कर दिया कि हम चाहें तो अपने घर का कचरा बाहर फैंककर गंदगी न करते हुए अपने ही घरों में सजावट की सामग्री बनाकर रख सकते हैं। इससे कचरा भी बाहर नहीं जाएगा और शहर भी साफ रखने में सहयोग मिल सकेगा।