नर्मदापुरम। पुलिस अधीक्षक डॉ गुरु करन सिंह ने पुलिस विभाग में तीन निरीक्षकों के तबादले किए हैं।
तबादला आदेश के अनुसार कोतवाली थाने से टीआई संतोष सिंह चौहान को पथरौटा भेजा गया। वहीं सोहागपुर थाना संभाल रहे निरीक्षक विक्रम रजक को कोतवाली थाने की कमान सौंपी गई। पिछले करीब 3 माह से पथरौटा थाने की कमान संभाल रहे प्रवीण चौहान को सोहागपुर थाने की कमान सौंपी है। निरीक्षकों के तबादले के आदेश की सूची देर शाम सोशल मीडिया पर सामने आई। निरीक्षक विक्रम रजक पूर्व में भी कोतवाली थाना टीआई रह चुके है।