तवा बांध नहर में पानी छोडऩे का शेड्यूल बदला, जानिये कब छोड़ेंगे पानी

तवा बांध नहर में पानी छोडऩे का शेड्यूल बदला, जानिये कब छोड़ेंगे पानी

होशंगाबाद। पिछले दिनों बारिश होने के कारण तवा बांध से पानी छोडऩे का शेड्यूल बदल दिया गया है। अब तवा बांध से खेतों में सिंचाई के लिए के बायीं तट नहर में अब 28 अक्टूबर से पानी छोड़ा जाएगा।
कार्यपालन यंत्री तवा परियोजना आई डी कुमरे ने बताया कि जिला जल उपयोगिता समिति जिला होशंगाबाद की बैठक में लिए गये निर्णय अनुसार 24 अक्टूबर को तवा बायीं तट मुख्य नहर में पानी, तवा बांध से छोड़ा जाना था। तत्संबंध में सर्व साधारण, आम जनता एवं सभी कृषकों को अवगत किया है कि होशंगाबाद जिले में अभी कुछ दिन पहले ही अच्छी वर्षा होने के कारण पानी छोडऩे की तिथि में परिवर्तन किया गया है। अब तवा बांध के बायीं तट मुख्य नहर में 28 अक्टूबर से पानी छोड़ा जाएगा और होशंगाबाद एवं हरदा जिले के मांग अनुसार 30 अक्टूबर तक पानी पहुंचा दिया जायेगा।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!