इटारसी। कोचिंग एसोसिएशन (Coaching Association) ने रविवार को नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के सदस्यों ने कोरोना काल में आई समस्याओं पर विचार किया एवं छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में हुए नुकसान की भरपाई कैसे की जाए, इस पर चर्चा की। संगठन ने इस बार बदले एग्जाम के पैटर्न पर विचार करके आगामी दिनों में अध्यापन कार्य कैसे किया जाए, इसकी चर्चा की।
बैठक में बताया गया है कि सभी कोचिंग का संचालन शासन की गाइड लाइन के अनुसार किया जा रहा है। इस आयोजन में एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी अध्यक्ष श्याम सिंह राजपूत, सचिव संजय मनवारे, वरिष्ठ सदस्य एवं संरक्षक रजनीश दुबे, राजेश चौधरी, अजय शुक्ला, शिरीष परसाई, सुनील पांडे एवं अन्य सदस्य अजीत तोमर, नितिन भारद्वाज, राजदीप छाबड़ा, आशीष भदौरिया, संजय कुशवाहा, पवन नेमा, राजीव पटेल, कमलेश आदि उपस्थित थे।