---Advertisement---
Learn Tally Prime

पार्टी बदलना तात्कालिक नाराजी का परिणाम था : सरताज

By
On:
Follow Us

इटारसी। हाल ही में कांग्रेस (Congress)छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party)में लौटे, पूर्व मंत्री सरताज सिंह (Sartaj Singh)ने कहा है कि कांग्रेस और भाजपा के विचारों में काफी अंतर है। कांग्रेस में जाने की घटना को उन्होंने परिवार में हुई तात्कालिक नाराजी का परिणाम बताया तथा कहा कि वहां जाकर महसूस हुआ कि पार्टी चाहे बदल लें, विचार कभी नहीं बदले जा सकते हैं। कांग्रेस में रहकर जब महसूस हुआ कि उनके विचारों को भाजपा के विचार कहकर शिकायतें होने लगीं हैं तो वे निष्क्रिय होकर घर बैठ गये। इस दौरान कोरोनाकाल (Coronkaal) में भी उन्होंने घर पर ही रहकर समय गुजारा और अंतत: मुझे अपनी पार्टी में लौटना पड़ा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से भी उन्हें कोई शिकायत नहीं है।
श्री सिंह कांग्रेस से भाजपा में वापसी के बाद पहली बार गृहनगर इटारसी (Itarsi)आए थे। यहां ईश्वर रेस्टॉरेंट में पत्रकारों से बातचीत में श्री सिंह से जब सवाल किया कि विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) और उनके बीच दूरियां रहीं थीं, उसे कैसे देखते हैं तो श्री सिंह ने कहा कि परिवार में भाई-भाई के बीच भी नाराजी हो जाती है। लेकिन, फिर आखिरकार सब मिल जाते हैं। आगामी नगर पालिका चुनावों में भी हम मजबूती से लड़ेंगे और पार्टी को जीत दिलायेंगे। उन्होंने बताया कि विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा से इस विषय पर बातचीत हुई है। विस्तार से चर्चा के लिए हम पुन: बैठेंगे। जब उनसे पूछा कि आपके समर्थक कार्यकर्ता भी विधायक से दूर हो गये और एक तरह से यह गुटबाजी चालू हो गयी तो पूर्व मंत्री ने कहा कि हम सबको करीब लाने का काम करेंगे। कहां, गड़बड़ी है, उसमें सुधार करेंगे, हम सभी भाजपा की मजबूती के लिए काम करेंगे। इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह (Joginder Singh), जिला महामंत्री संदेश पुरोहित (Sandesh Purohit), वरिष्ठ नेता विश्वनाथ सिंघल (Vishwanath Singhal), शिवकिशोर रावत (Shivkishore Rawat), कुलदीप रावत (Kuldeep Rawat)और सत्येन्द्रपाल सिंघ जग्गी (Satyendrapal Singh Jaggi)सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
कृषि कानून का समर्थन
सरताज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)के नेतृत्व में देश मजबूती से आगे बढ़ रहा है। जो कृषि कानून पारित हुए हैं, वे किसानों के हितैषी हैं, इनके दूरगामी परिणाम होंगे और इससे किसानों की स्थिति मजबूत होगी। अभी कृषि कानूनों पर जल्दबाजी में किसी निर्णय पर नहीं पहुंचना चाहिए, अभी कानून को पूरी तरह से लागू होने दीजिए, फिर देखिये यह किसानों के हित में हैं।
जनता भाजपा के साथ है
पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि देश की जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ है। देश की जनता ने भाजपा की विचारधारा को स्वीकारा है। जिन प्रदेशों में कभी पार्टी का अस्तित्व नहीं होता था, वहां आज पार्टी की सरकार है, और आगे भी कई प्रदेशों में जनता को पार्टी को अच्छा समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बंगाल (Bengal)में भाजपा को आगामी चुनावों में जनता का भरपूर समर्थन मिलने वाला है।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!