इटारसी। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर सीएमओ (CMO) ने स्वच्छता निरीक्षक (Sanitation Inspector) से प्रभार लेकर उपयंत्री को दे दिया है। स्वास्थ्य समिति के सभापति राकेश जाधव (Rakesh Jadhav) ने विभाग में गड़बड़ी की शिकायत सीएमओ से की थी।
स्वास्थ्य सभापति की शिकायत पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी ऋतु मेहरा (Chief Municipal Officer Ritu Mehra) ने सेवानिवृति के बाद भी विभाग का काम देख रहे पूर्व स्वास्थ्य निरीक्षक आरके तिवारी से चार्ज वापस ले लिया है। उनके स्थान पर अब उपयंत्री मयंक अरोरा को विभाग का चार्ज दिया है।