चरखा खादी मेला 7 मार्च से 16 मार्च तक भोपाल में

चरखा खादी मेला 7 मार्च से 16 मार्च तक भोपाल में

भोपाल। मध्यप्रदेश खादी (Khadi) तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा भोपाल के रविन्द्र भवन परिसर में 7 मार्च से 16 मार्च 2021 तक ”चरखा खादी मेला 2021” आयोजित किया जायेगा। प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड श्री गौतम सिंह ने बताया कि चरखा खादी मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आमजन में खादी के प्रति लगाव को बढ़ावा देना और खादी वस्त्रों के क्षेत्र में किए गये नवाचारों से रू-ब-रू कराना है। मेले में वस्त्रों के अलावा खादी ग्रामोद्योग के अन्य उत्पाद भी उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि मेले में खादी ग्रामोद्योग आयोग/राज्य खादी ग्रामोद्योग संस्थाओं एवं बोर्ड द्वारा संचालित रोजगार मूलक योजनाओं में वित्त-पोषित/पंजीकृत इकाईयों के उत्पादों का प्रचार-प्रसार एवं विक्रय कार्य किया जाएगा। मेले में दुकानों का आवंटन ”प्रथम आओ-प्रथम पाओं” के आधार पर किया जाएगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!