माताजी के निधन पर चौधरी परिवार ने अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया

माताजी के निधन पर चौधरी परिवार ने अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया

इटारसी। नगर के प्रतिष्ठित चौधरी परिवार ने अपनी पूजनीय माता जी के दुखद निधन पर त्रयोदशी के दिन समाज से कुपरम्परा दूर करने के लिए बड़ा निर्णय लिया।
त्रयोदशी में मृत्यु भोज के स्थान पर शांति धाम और सरदार पटेल समिति (Sardar Patel Committee) एवं जिला कुर्मी समाज (District Kurmi Samaj) को जरूरत की सामग्री दान दी। उनके पुत्र सुरेंद्र चौधरी (Surendra Chaudhary), राजेंद्र चौधरी (Rajendra Chaudhary), कैलाश चौधरी (Kailash Chaudhary) और आशीष चौधरी (Ashish Chaudhary) ने परिवार की सहमति से त्रयोदशी के मृत्यु भोज में खर्च होने वाली राशि से जरूरत की सामग्रियां दान में दी। शांति धाम शमशान घाट जनभागीदारी समिति गोकुल नगर खेड़ा को एक ऑफिस अलमारी (Office Wardrobe) दान में दी। समिति के सदस्य कार्यकारी प्रमुख प्रमोद पगारे (Pramod Pagare) एवं सदस्य रमेश के साहू (Ramesh K Sahu) ने अलमारी प्राप्त की। इस अवसर पर प्रमोद पगारे ने कहा कि सन् 2011 से शांतिधाम रोटरी क्लब (Rotary Club) नगर पालिका और जन सहयोग से चलाया जा रहा है। यह पहला अवसर है की त्रयोदशी कार्यक्रम स्थल पर परिवारजनों के विशेष आग्रह पर शांतिधाम के लिए दान प्राप्त किया। पगारे ने कहा कि कुर्मी समाज का क्षेत्र में बड़ा स्थान है और यह संदेश समाज को निश्चित ही कुछ नया करने की प्रेरणा देगा। शांति धाम समिति के अलावा सरदार पटेल समिति एवं जिला कुर्मी समाज को भी आवश्यक वस्तुएं प्रदान की गई। प्रमोद पगारे ने समिति की ओर से चौधरी परिवार का आभार व्यक्त किया।


CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!