चौहान ने संभाला जीआरपी थाने का कार्यभार

Post by: Rohit Nage

  • – ट्रेनों में अपराध और अवैध वेंडर की रोकथाम प्राथमिकता

इटारसी। ट्रेनों में होने वाले अपराधों के साथ-साथ प्लेटफार्म पर अवैध वेंडरों की रोकथाम के प्रयास किये जाएंगे। इटारसी शहर का खासा अनुभव लेकर सिटी थाने से भोपाल जीआरपी और वहां से पुन: इटारसी लौटकर जीआरपी थाने का चार्ज लेने के बाद इंस्पेक्टर रामस्नेह चौहान ने मीडिया से चर्चा में अपनी यह प्राथमिकता बतायी।

पिछले माह ही सिटी थाने से तीन वर्ष बिताने के बाद उनका तबादला जीआरपी भोपाल किया गया था, वे एक माह से भी कम समय अवधि में पुन: इटारसी लौटे और अब जीआरपी थाना इंचार्ज के तौर पर रेलवे परिसर और ट्रेनों में होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए काम करेंगे। उनके पास इटारसी शहर का खासा अनुभव तो है ही, सिटी थाना इंचार्ज के तौर पर इटारसी रेलवे स्टेशन पर भी समय-समय पर उन्होंने अपनी टीम के साथ सेवाएं दी हैं। उनका यही सारा अनुभव उनकी सेवायात्रा में काम आएगा। श्री चौहान ने कहा कि यात्रियों के जानोमाल की सुरक्षा, रेल क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश और अवैध वेंडरों की रोकथाम उनकी प्राथमिकता रहेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!