चौहान का तबादला नर्मदापुरम, वीरेन्द्र मिश्रा होंगे नये एसडीओ पुलिस

Post by: Rohit Nage

Chauhan transferred to IG office Narmadapuram, Virendra Mishra will be the new SDO police.
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग ने कुछ उप पुलिस अधीक्षकों को स्थानांतरित किया है। इसके अंतर्गत इटारसी एसडीओपी का भी तबादला हुआ है। एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान को नर्मदापुरम भेजा गया है। उनके स्थान पर भोपाल से वीरेन्द्र कुमार मिश्रा इटारसी के एसडीओपी बनाये गये हैं।

पुलिस विभाग में आज तबादले के बाद इटारसी एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान का तबादला नर्मदापुरम आईजी आफिस किया गया है। उनके स्थान पर वीरेन्द्र मिश्रा इटारसी एसडीओपी बनाये गये। निरीक्षक 15 वीरेन्द्र कुमार मिश्रा उपपुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल से एसडीओपी इटारसी स्थानांतरित किये हैं।

error: Content is protected !!