इटारसी। पिछले वर्ष अगस्त के आखिरी दिन नगर पालिका (Nagarpalika) ने जिस चौपाटी (Chowpatty) को बनाया था, उसी को तोड़ दिया था। करीब दो वर्ष तक यहां पटरी दुकानदारों को बसाकर धंधा करने का अवसर मिला था। यह भाजपा की सत्ता में हुआ था और कांग्रेस की सत्ता आने के साथ ही चौपाटी को तोड़कर चौपट कर दिया। एक वर्ष से अधिक समय से जगह वीरान थी, जिसे पुन: प्रदेश में भाजपा की सत्ता आने पर आबाद कर दिया गया। आज देव प्रबोधनी एकादशी (Devuthani Ekadashi) के मौके पर विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr. SItasaran Sharma, MLA) ने इसका पुन: उद्घाटन किया। चौपाटी के दुकानदारों ने विधायक और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के समर्थन में जमकर नारे लगाये। अब यह स्थान हॉकर्स जोन (Hawkers zone) बन गया है।
आज इसके पुन: उद्घाटन के अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश मालवीय (Senior BJP leader Jagdish Malviya), राजा तिवारी (Raja Tiwari), प्रमोद पगारे, (Pramod Pagare)मनोज पोपली (Manoj Popali), टीटू सलूजा (Tetoo Salooja), जयकिशोर चौधरी (Jaykishor Choudhari), दीपक अठौत्रा (Deepak Athotra), राकेश जाधव (Rakesh Jadhav), अशोक लाटा (Ashok Lata) सहित भाजपा के अनेक युवा नेता उपस्थित थे। इस अवसर पर हॉकर्स जोन में दुकान लगाने वालों ने विधायक का पुष्प माला और गुलदस्ता भेंट करके स्वागत किया और उनको पुन: व्यवस्थित करने के लिए सारे दुकानदारों की ओर से आभार भी व्यक्त किया है।
नेगेटिव अधिकारी ने हटायी थी
हॉकर्स जोन का पुन: शुभारंभ करने के साथ ही मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने कहा कि हमने रोड किनारे से हटाकर स्ट्रीट वेंडर्स (Street vendors) को यहां व्यवस्थित किया था। दुर्भाग्य से नेगेटिव अधिकारी हरेन्द्र नारायण (Officer Harendra Narayan) ने कुछ कांग्रेसियों के कहने पर चौपाटी तोड़कर इनको पुन: रोड पर ला दिया था। उन्होंने एक उक्ति सुनाई ‘दुर्बल को न सताईये, जाकी मोटी हाय, बिना जीभ की हाय से लोहा भस्म हो जाये।Ó इसके साथ ही कहा कि जिन्होंने चौपाटी तोड़ी है, वे सभी जेल जाएंगे।
नाटकीय ढंग से हटायी थी चौपाटी
चौपाटी को नगर पालिका ने ही बनायी थी। इसे नियम विरुद्घ बताकर बाद में नपा ने ही चौपट कर दी थी। पुलिस की मौजूदगी में नगरपालिका अमले ने चौपाटी को जेसीबी से तब तोड़ दिया था जब लोक निर्माण विभाग के नोटिस दिया था। नगरपालिका में भाजपा की परिषद ने जिस धूमधाम से लोक निर्माण विभाग की जमीन पर रेस्ट हाउस के साइड में चौपाटी बनाई थी, उसे नपा ने ही तोड़ा था। उस वक्त प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन गयी थी, और चौपाटी का निर्माण भाजपा शासित नगर पालिका परिषद ने किया था।
11 नवम्बर 2017 को हुआ था शुभारंभ
भाजपा शासित नगर पालिका ने रेस्ट हाउस के साइड से चौपाटी का निर्माण कराके 11 नवंबर 2017 को इसका उद्घाटन तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा से ही कराया था। इससे पहले चौपाटी पहले अटल पार्क के सामने मुख्य रोड पर लगती थी। नपा ने इन्हें यहां से विस्थापित करते हुए लोक निर्माण विभाग की रेस्ट हाउस के साइड में मौजूद भूमि, जिसे लोक निर्माण विभाग ने वाहन पार्किग के लिए सशर्त दी थी, उस पर चौपाटी बना दी थी। यहां खड़े होने वाले अटल पार्क के सामने भेज दिए थे।
निजाम बदला, तो चौपाटी चौपट
प्रदेश में निजाम बदला तो स्थानीय कांग्रेस नेता भी पॉवर में आये। नगर पालिका में भाजपा की सत्ता का कार्यकाल पूर्ण हुआ और कांग्रेस नेताओं का हस्तक्षेप होने लगा। तत्कालीन एसडीएम हरेन्द्र नारायण ने चौपाटी पर जेसीबी का पंजा चलवा दिया। दरअसल, चौपाटी निर्माण के वक्त भी इसे नियम विरुद्ध बताकर विरोध हुआ था। लेकिन, सत्ता भाजपा की थी, अत: कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रदेश में सत्ता बदली और नपा में भाजपा का कार्यकाल पूर्ण होते ही पूर्व की शिकायतों पर कार्रवाई कर चौपाटी को ध्वस्त कर दिया।