चौरसिया बने रोटरी अध्यक्ष एवं अग्रवाल बने सचिव

चौरसिया बने रोटरी अध्यक्ष एवं अग्रवाल बने सचिव

इटारसी। रोटरी क्लब इटारसी डिस्ट्रिक्ट 3040 आगामी वर्ष 2023-24 का शपथ ग्रहण समारोह साईं कृष्णा गार्डन में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 की मंडल अध्यक्ष रोटेरियन श्रीमती रितु ग्रोवर की उपस्थिति में हुआ। रोटरी क्लब इटारसी के नारायण चौरसिया ने अध्यक्ष एवं संदेश अग्रवाल ने सचिव के रूप में शपथ ग्रहण कर मानव सेवा के सभी प्रकरणों को परिपूर्ण करने की शपथ ली। निर्वतमान अध्यक्ष रितेश शर्मा ने स्वागत भाषण दिया।

चतुर्विद परीक्षण मंत्र का वाचन मोहन खंडेलवाल ने, मीटिंग कॉल टू ऑर्डर का दायित्व दीपक अग्रवाल ने निभाया। पूर्व अध्यक्ष रितेश शर्मा ने रोटरी कॉलर नवीन आगामी अध्यक्ष नारायण प्रसाद चौरसिया को पहनाई। अपने प्रथम उद्बोधन में नारायण प्रसाद चौरसिया ने कहा कि मैं रोटरी को धन्यवाद अर्पित करता हूं कि मुझे इस योग्य समझा और मैं संपूर्ण वर्ष रोटरी का बेसिक सिद्धांत फैलोशिप एंड फ्रेन्डशिप पर मुख्य रूप से कार्य करना चाहूंगा। वरिष्ठ रोटेरियन सहायक मंडल अध्यक्ष दीपक जैन एडवोकेट की सफल ऑस्ट्रेलिया यात्रा की वापसी पर उनका सम्मान किया।

इस मौके पर उन्होंने रोटरी क्लब ऑस्ट्रेलिया डिस्टिक 9040 के साथ बिताए दिनों के अच्छे-अच्छे संस्मरण सुनाएं। संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष ऋतु ग्रोवर ने पदाधिकारियों को बधाई दी और इस वर्ष के नए प्रोजेक्ट के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि हमें समाज से अच्छे वर्ग से नए सदस्यों को रोटरी में सम्मिलित करना चाहिए और रोटरी फाउंडेशन को मजबूत बनाने के लिए अधिक से अधिक कार्य करना चाहिए। उन्होंने रोटरी की इस वर्ष की थीम क्रिएट होप इन द वल्र्ड पर पर चर्चा करते हुए बताया कि हमें दुनिया में आशा वादी होते हुए सकारात्मक सोच के साथ आशा की किरण को जिंदा रखना है। आभार प्रदर्शन ललित अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर जुलाई में जन्में रोटरी सदस्यों संतोष सोनी, मोहन खंडेलवाल, विजय अग्रवाल एवं अधिवक्ता दीपक जैन ने संगीत मय कार्यक्रम के साथ जन्मदिन मनाया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: