चौरसिया समाज ने मनाया नागपंचमी एवं चौरसिया दिवस

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आदर्श चौरसिया समाज संगठन (Adarsh ​​Chaurasia Samaj Organization) के तत्वावधान में नागपंचमी पर्व (Nagpanchami Festival) एवं चौरसिया दिवस (Chaurasia Day) हर्षोल्लास से मनाया। चौरसिया समाज (Chaurasia Samaj) के सभी सदस्यों ने कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
श्री बूढ़ी माता मंदिर परिसर (Shri Budhi Mata Temple Complex) में स्थित नाग देवता मंदिर (Nag Devta Temple) में नाग देवता का अभिषेक किया। महिलाओं ने भजन गाये, जयकारे लगाए। बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। बच्चों ने नृत्य (Dance), गीत (Songs), कविता पाठ (Poetry Recitation) एवं ड्राइंग (Drawing) में भाग लिया। इस दौरान पुरानी कार्यकारिणी भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया। पूर्व अध्यक्षों को ससम्मान विदाई दी एवं नई कार्यकारिणी का स्वागत पुष्पमाला से किया।
नयी कार्यकारिणी के पुरुष मंडल में अध्यक्ष अरुण चौरसिया, उपाध्यक्ष केतन चौरसिया, सचिव राजीव चौरसिया, सह सचिव रोहित चौरसिया, कोषाध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया एवं सह कोषाध्यक्ष शशांक राज चौरसिया को घोषित किया। महिला मंडल अध्यक्ष गीतांजलि जितेंद्र चौरसिया, उपाध्यक्ष स्वाति चौरसिया, सचिव संतोष शिव भारद्वाज, सह सचिव उपासना आकाश चौरसिया, कोषाध्यक्ष रीता संतोष चौरसिया एवं सह कोषाध्यक्ष अनिता विष्णु चौरसिया को बनाया। संरक्षक पुरुष वर्ग से नारायण चौरसिया, कमल चौरसिया, जगदीश प्रसाद चौरसिया, विष्णु प्रसाद चौरसिया एवं दुर्गा प्रसाद चौरसिया को, महिला वर्ग से संरक्षक मधु दिनेश चौरसिया, डॉ. इंदू प्रदीप चौरसिया, रजनी शंभू दयाल चौरसिया, मंजुला चौरसिया, कांति कमल चौरसिया एवं सरोज चौरसिया बने। तत्पश्चात भैरव प्रसाद चौरसिया भोपाल (Bhopal) ने बच्चों को पुरस्कार दिए। संचालन श्वेता अरुण चौरसिया एवं दीपक चौरसिया ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!