चौरिया कुर्मी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन का आगाज

चौरिया कुर्मी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन का आगाज

इटारसी। चौरिया कुर्मी समाज (Chauria Kurmi Samaj) का दो दिवसीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन लोक संगीत और सामूहिक माता पूजन के साथ शुरू हो गया है।
प्रवक्ता गिरीश पटेल ने बताया कि प्रथम दिन सोमवार को समाज के पदाधिकारी एवं सैकड़ों महिला पुरुष संयोजक ग्राम बैंगनिया (Village Banganiya) में एकत्र हुए जहां गांव के श्री राधा कृष्ण मंदिर (Shri Radha Krishna Temple) से धर्म ध्वजा के साथ माता पूजन यात्रा निकाली जो समूचे गांव का भ्रमण करते हुए गांव के अंतिम छोर पर बने श्री खेड़ापति माता मंदिर (Shri Khedapati Mata Temple) पहुंचकर संपन्न हुई। अध्यक्ष राममोहन मलैया, पूर्व अध्यक्ष शंभू दयाल पटेल, नर्मदा मंदिर समिति (नर्मदा मंदिर समिति) अध्यक्ष शिव शंकर झलिया, ग्राम बैंगनिया के वरिष्ठ मुरारीलाल पटेल, एन कुमार पटेल, हरि किशोर पटेल, धु्रव पटेल एवं माता पूजन कार्यक्रम संयोजक अरुण पटेल, मनोज चौधरी, नवल पटेल, लाडली पटेल, अवधेश चौधरी, श्रवण चौधरी, रजनीश झलिया, गोकुल पटेल, योगेश चौरे, शिवजी पटेल, लक्ष्मी नारायण चौधरी, श्याम चौरे आदि ने सामूहिक माता पूजन किया एवं समाज की महिलाओं ने पारंपरिक लोक संगीत की धुन पर देवी भजन प्रस्तुत किए।
शाम को सामूहिक विवाह स्थल कृषि उपज मंडी प्रांगण ((Agricultural Produce Market Courtyard) ) में सत्यनारायण कथा एवं वैवाहिक मंडप समारोह हुआ। मंगलवार को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में समाज के 31 नव युगल जोड़ों का विवाह समाज की परंपरा के अनुसार किया जाएगा। इस सामाजिक समागम में समाज के जिले भर के और जिले के बाहर के करीब 20 से 25 हजार लोगों के लिए संगठन ने व्यवस्था की है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!