इटारसी। चौरिया कुर्मी समाज (choriya kurmi samaj)का दो दिवसीय आदर्श सामूहिक विवाह महोत्सव सामूहिक विवाह सम्मेलन सोमवार 2 मई को संयोजक ग्राम बैंगनिया में श्री गणेश पूजन एवं माता पूजन के साथ प्रारंभ होगा। शेष सभी वैवाहिक कार्य विवाह सम्मेलन स्थल कृषि उपज मंडी प्रांगण में होंगे ।
संगठन के अध्यक्ष राममोहन मलैया ने बताया कि समाज का 11 वा सामूहिक आदर्श विवाह महोत्सव सोमवार को समाज की परंपरा के अनुसार प्रारंभ होगा। दो दिवसीय महोत्सव में प्रथम दिवस 2 मई को प्रातः काल माता पूजन एवं श्री गणेश पूजन किया जाएगा। संध्या काल में श्री सत्यनारायण कथा एवं मंडपाच्छादन कार्यक्रम सम्मेलन स्थल कृषि उपज मंडी (krushi upaj Mandi) में होगा । दिन मंगलवार 3 मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर प्रातः 9 प्रिंस मैरिज गार्डन धौखेड़ा नहर से सम्मेलन के समस्त दूल्हों की सामूहिक बारात निकाली जाएगी जो नेशनल हाईवे मार्ग से कृषि उपज मंडी के मुख्य द्वार में प्रवेश करेगी। यहां स्वागत समारोह के बाद बारात कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी जहां समाज संगठन द्वारा बारात का स्वागत एवं द्वाराचार्य किया जाएगा 11 बजे से वर वधु का पाणिग्रहण संस्कार होगा। इसी दौरान वरमाला भी कराई जाएगी। दोपहर 3 बजे से आशीर्वाद समारोह प्रारंभ होगा एवं शाम 4:30 बजे विदाई समारोह आयोजित होगा । संगठन अध्यक्ष श्री मलैया ने बताया कि उपरोक्त सामूहिक विवाह सम्मेलन में समाज संगठन के साथ ही समाज के वरिष्ठ जनों एवं सामाजिक प्रतिष्ठानों के द्वारा विभिन्न उपहार प्रदान किए जाएंगे भीषण गर्मी के चलते सम्मेलन स्थल पर सामूहिक प्रीतिभोज के साथ ही ठंडे जलपान की भी व्यापक व्यवस्था की गई है। इस भव्य समारोह में कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार के मंत्री रामखेलावन पटेल वर वधु को आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित रहेंगे। उनके अलावा अन्य जनप्रतिनिधि एवं सभी समाजों के प्रतिनिधि भी वर वधु को आशीर्वाद देने के लिए आयोजन में शामिल होंगे। चोरियां कुर्मी समाज संगठन ने समस्त सामाजिक जनों से सपरिवार विवाह सम्मेलन में शामिल होने का आग्रह किया है निमंत्रण पूर्व में ही समाज के प्रत्येक घरों तक पहुंचा दिए गए हैं। ।