इटारसी। चौरिया कुर्मी समाज धर्मशाला एवं मंदिर समिति ने 23 वे वर्ष में श्री नर्मदा जयंती महोत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर समाज की समस्त प्रतिभाओं और श्री नर्मदा पुराण के वक्ताओं का भी सम्मान किया।
आयोजन में श्री नर्मदा मंदिर समिति के अध्यक्ष शिवशंकर झलिया, समिति के संस्थापक कोषाध्यक्ष शंकर लाल चौरे, सचिव महेश पटेल, सह कोषाध्यक्ष नरेश अरक्का ने समस्त सामाजिक जनों के समक्ष नर्मदा मंदिर समिति की आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया और आगामी वर्षों में किए जाने वाले मंदिर विस्तार की चर्चा की।
कार्यक्रम में जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष कुशल पटेल, चौरिया कुर्मी समाज संगठन के अध्यक्ष शंभू दयाल पटेल सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित थे। अंत में आयोजित भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण की।