इटारसी। चौरिया कुर्मी समाज संगठन (Chauriya Kurmi Samaj ) जिला होशंगाबाद ने आज अक्षय तृतीया के पावन मौके पर कोरोनाकाल में मानव सेवा का उत्कृष्ट कार्य करने वाले वॉलिंटियर्स का सम्मान किया। उन्हें उनके कार्यस्थल पर जाकर ढाई हजार रुपए और प्रशंसा पत्र भेंट किये।
उल्लेखनीय है कि जिला चौरिया कुर्मी समाज संगठन हर वर्ष अक्षय तृतीया के अवसर पर आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन (aadarsh samuhik vivah sammelan) का आयोजन करता रहा है। इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण सम्मेलन को स्थगित किया है। समाज के जिलाध्यक्ष राममोहन मलैया एवं जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटैल तथा समाज के संरक्षक मंडल की सहमति से चौरिया कुर्मी समाज के युवाओं ने कोरोना काल में कोरोना वालेंटियर्स के रूप में जिन लोगों द्वारा मानव सेवा का उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है, उन्हें सम्मानित किया। ऐसे कोरोना वालेंटियर्स शव वाहन चालकों, एम्बुलेंस चालक जो स्वयं की जान जोखिम में डालकर रात-दिन मानव सेवा में जुटे हुए है उनमें नगर पालिका इटारसी शव वाहन चालक मुकेश वर्मा, सिंधु विकास समिति शव वाहन चालक राहुल चौरे, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल एम्बुलेंस चालक दिलीप कुमार केवट, नईम खान, सुमित कुमार केवट, दयाल अस्पताल एम्बुलेंस चालक श्याम सुंदर नागवंशी, विकास कहार को उनके कार्य स्थल पर जाकर प्रशंसा पत्र और प्रोत्साहन स्वरूप 2500 -2500 रुपये नगद राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, जय प्रकाश पटैल, सुनील पटेल, नवल पटेल, निलेन्द्र पटेल विशेष रूप से उपस्थित थे।