इटारसी। चौरिया कुर्मी समाज धर्मशाला मंदिर समिति द्वारा 39 वे वर्ष में नर्मदा जयंती समारोह का आयोजन नर्मदा तट मंगलवारा घाट पर किया था जिसका समापन आज 16 फरवरी को संत सम्मान और सामाजिक प्रतिभाओं के सम्मान के साथ हुआ।
इस अवसर पर मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक की बाल विदुषी सुश्री वैष्णवी गोस्वामी का नागरिक सम्मान समाज और जिले की ओर से किया गया। इस अवसर पर सभी सामाजिक जनों ने मां नर्मदा का हवन, भंडारे का आयोजन किया। संध्याकाल में ताम्रपत्र के साथ मां नर्मदा की पावन जलधारा में दीपदान किया।
कार्यक्रम में चौरिया कुर्मी समाज धर्मशाला मंदिर समिति के अध्यक्ष शिव शंकर झलिया के साथ ही महेश चौरे, नरेश अरक्का, शंकर लाल चौरे, श्याम चोरे एवं चौरिया कुर्मी समाज संगठन के अध्यक्ष शंभू दयाल पटेल सहित बड़ी संख्या में सामाजिकजन ने अपनी अपनी भूमिका का निर्वहन किया।