इटारसी। चौरिया कुर्मी समाज के 12 वे आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में 3 मई दिन बुधवार को समाज के 32 जोड़ों का सामूहिक विवाह कृषि उपज मंडी प्रांगण इटारसी में होगा।
समाज संगठन के जिला नर्मदापुरम के अध्यक्ष शंभू दयाल पटेल ने बताया कि समाज का यह सामूहिक विवाह सम्मेलन विराट स्तर पर होने जा रहा है जिसकी सभी प्रकार की तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक मंडी प्रांगण में ही आयोजित की गई। बैठक से पूर्व सभी संगठन पदाधिकारियों ने आज रविवार को मंडी सचिव के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
मंडी परिसर में ही हुई बैठक में समाज के संरक्षक मंडल की सलाह से और उनके निर्देश से पाणिग्रहण स्थल वरमाला स्थल, भोजन स्थल, मंच, पार्किंग स्थल आदि के स्थान तय किए। इसके अलावा इन दिनों हो रही बारिश व हवा पानी से भी कार्यक्रम स्थल को सुरक्षित रखने के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। इस वर्ष 32 जोड़ों का विवाह होगा जिसमें समाज के करीब 32000 लोगों के आने की संभावना के मध्य नजर कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था मनाई जा रही है।
समाज अध्यक्ष शंभू दयाल पटेल ने बताया कि 3 मई को समाज के किसी भी परिवार में वैवाहिक आयोजन नहीं है। अत: सभी परिवार इस आयोजन में शामिल होंगे। समाज के जो शासकीय अशासकीय कर्मचारी हैं, उनसे 3 मई अवकाश लेने की अपील की गई है और जो व्यापारी हैं, उनसे अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की गई है। आयोजन दो दिवसीय होगा। 2 मई को श्री गणेश पूजन, माता पूजन एवं मंडपाच्छादन होगा और 3 मई को वैवाहिक आयोजन होगा।