सोने का लालच देकर लाखों की ठगी, पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

Post by: Rohit Nage

इटारसी। पहले असली सोने का एक टुकड़ा देकर लालच दिया और फिर नकली सोना पकड़ाकर लाखों रुपए की ठगी कर ली। मामला पथरोटा थानांतर्गत बड़ी नहर के पास पीपलढाना की बतायी जा रही है। मामले में शिकायत के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी है।

थाना प्रभारी संजीव पंवार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले संजय पिता राजेंद्र प्रसाद कनौजिया, 35 वर्ष के साथ एक आरोपी ने सोने का लालच देकर नकली सोना थमा दिया। घटना बड़ी नहर पीपलढाना के पास ही बताई जा रही है। फरियादी संजय ने पुलिस को बताया कि ट्रेन में मुंबई जाते समय उसकी अमरेन्द्र पारसी से मुलाकात हुई थी। ट्रेन में मेलजोल बढऩे के बाद आरोपी अमरेन्द्र पारसी ने खेत में सोना निकालने की बात की और कम पैसे में सोना देने को भी कहा। इसके बाद फरियादी और आरोपी का मोबाइल पर संपर्क हुआ।

संजय कम पैसे में सोना के झांसे आ गया। कुछ दिन के बाद जब संजय सोना खरीदने इटारसी पहुंचा तो आरोपियों ने सैंपल के रूप में सोने का एक छोटा टुकड़ा दिया। जब उसने सुनार से चेक कराया तो वह असली निकला। इसके बाद संजय ने असली सोने के चक्कर में उससे नकली सोना खरीद लिया। इसके बाद जब यह सोना चेक कराया तो नकली निकला। इसके बाद फरियादी ने आरोपी के खिलाफ पथरोटा थाने में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी अमरेन्द्र पारसी पर 420 का मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!