इटारसी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway), नागपुर मण्डल (Nagpur Division) में राजनादगांव (Rajnadgaon)-कालमना स्टेशन (Kalamana Station) के मध्य रेल लाइन तिहरीकरण कार्य के सम्बंध में कन्हान स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है।
नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की अवधि में इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाडिय़ों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके यात्रा प्रारंभ करें।
- – 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस 04, 05, 11 एवं 12 दिसंबर 2023 को तथा 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस 07, 09, 14 एवं 16 दिसंबर 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- – 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस 07 एवं 09 दिसंबर 2023 को तथा 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 10 एवं 12 दिसंबर 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- – 20823 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस 04, 07 एवं 11 दिसंबर 2023 को तथा गाड़ी संख्या 20824 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस 07, 12 एवं 14 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।