हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट की वाहनों की जांच शुरू

Post by: Rohit Nage

  • समझाइश के साथ काटे जा रहे चालान

नर्मदापुरम। उच्च न्यायालय तथा परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी निशा चौहान (Nisha Chauhan) के नेतृत्व में परिवहन जांच दल ने हाई सिक्योरिटी रजिस्टेशन नंबर प्लेट (High Security Registration Number Plate) की जांच प्रारंभ कर दी है। नर्मदापुरम (Narmadapuram) शहर में छोटे तथा बड़े ऐसे वाहनों में जो 1 अप्रैल 2019 से पहले रजिस्टर्ड हुए हैं, अब हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य हो गया है। पहले ऐसे वाहन चालकों को इसकी जानकारी और समझाईश दी थी। 15 दिसंबर और फिर 15 जनवरी नंबर प्लेट लगाने की अंतिम तिथि थी। अब जांच प्रारंभ कर दी है।

तय तारीख खत्म होने के बाद अब जिन वाहनों में नंबर प्लेट या नंबर प्लेट के लिए आवेदन किया हुआ नहीं पाया जाएगा, ऐसे वाहनों पर आरटीओ विभाग द्वारा प्रारंभ में नंबर प्लेट की अनिवार्यता को जानकारी दी जा रही है, तथा चालानी कार्यवाही की जा रही है। ऐसे वाहन जिन पर आने वाले समय में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट नहीं पाई जाएगी, उन वाहनों पर अधिक कड़ी कार्यवाही करते हुए जब्ती की कार्यवाही की जाएगी। आरटीओ जांच दल ने भोपाल तिराहे पर आरटीओ अधिकारी के नेतृत्व में वाहनों को रोककर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट को अनिवार्यता, होने वाले फायदे, तथा आवेदन करने की विधि वाहन चालकों को बताया, तथा 20 वाहनों की जांच में 4 वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट तथा ऑनलाइन आवेदन नहीं पाए जाने पर 2000 शमन शुल्क वसूला गया।

आरटीओ निशा चौहान ने बताया कि बिना नंबर प्लेट लगे वाहनों पर आरटीओ तथा यातायात विभाग द्वारा आगामी दिनों में अधिक कार्यवाही की जाएगी। इसलिए सभी वाहन चालक असुविधा से बचने के लिए शीघ्र ही नजदीकी वाहन शोरूम से ऑनलाइन के माध्यम से अपने सभी वाहनों की हाई सिक्योरिटी रजिस्टे्रशन नंबर प्लेट लगवा लें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!