
फेरी, रेहड़ी वालों को योजनांतर्गत चेक वितरित किये
नर्मदापुरम। प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत नगरीय क्षेत्र के हाथ ठेला फेरी एवं रेहड़ी वालों की महापंचायत कार्यक्रम नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम के सभा कक्ष में आयोजन किया एवं मुख्यमंत्री द्वारा संपूर्ण मध्यप्रदेश में लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से प्रधान मंत्री स्वनिधि कार्यक्रम का प्रसारण देखी।
नगरपालिका परिषद नर्मदापुरम के पथ विक्रेता हितग्राहियों को लाभान्वित किया जिसमें 52 हितग्राहियों को चेक वितरण किये एवं 10, 20, 50, हज़ार वाले हितग्राहियों को प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना एवं स्वसहायता समूहों को लाभांवित किया।
कार्यक्रम में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, पीयूष शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव, उपाध्यक्ष अभय वर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नवनीत पाण्डेय एवं सभी पार्षद उपस्थित रहे।
विधायक डॉ.शर्मा ने हाथ ठेले पथ विक्रेताओं को फूल माला पहनाकर योजना के चैक वितरण किये गए। विधायक ने पथ विक्रेताओं की प्रशंसा की और आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से लाभान्वित 02 विवाहित जोड़ों को एलईडी और दीवार घड़ी वितरित भी की।