नगर पालिका में लगे सियावर रामचंद्र के जयकारे, सुंदरकांड भी हुआ

Post by: Rohit Nage

  • – श्री बूढ़ी माता मंदिर में रंगोली और श्री राम मंदिर में दीवार पेंटिंग हुई
  • – श्री देवल मंदिर में चला स्वच्छता ही संस्कार अभियान, विधायक ने की सफाई

इटारसी। 22 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya) में श्री राम मंदिर (Shri Ram Mandir) में भगवान रामलला के स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर में उल्लास है। हर घर, गली, संस्थाएं राममय हो गई है। नगरपालिका परिषद इटारसी द्वारा मंदिरों की सफाई से लेकर रंगोली प्रतियोगिताएं, दीवार पेंटिंग कराई जा रही है। आज इस कड़ी में सुंदरकांड का आयोजन भी जुड़ गया। नगरपालिका परिषद इटारसी (Municipal Council Itarsi) की राजस्व शाखा में सुंदरकांड का आयोजन हुआ।

नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure) ने भगवान श्री राम, हनुमान जी का पूजन कर सुंदरकांड का वाचन किया। यहां दिनभर सियावर रामचंद्र जी के जय के जयकारे सुनाई दिए। पूरा नगरपालिका परिसर राममय नजर आया। विभिन्न मंडलियों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। श्री बूढ़ी माता मंदिर में बनाई रंगोली भगवान श्रीराम मंदिर की रंगोली श्री बूढ़ी माता परिसर (Shri Budhi Mata Complex) में बनाई गई। बच्चियों ने इतनी सुंदर रंगोली बनाई की नजरें नहीं हट पा रही थीं। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने यहां पहुंचकर बच्चियों की सराहना की। महिला बाल विकास अधिकारी दीप्ति शुक्ला (Deepti Shukla), पार्षद मनीषा अग्रवाल (Manisha Agarwal), जिमी कैथवास (Jimmy Kaithwas), भाजपा नेता आशीष मालवीय (Ashish Malviya), गुड्डू सोनी (Guddu Soni), शुभम पटेल (Shubham Patel) सहित अन्य यहां मौजूद रहे। यहां 25 से अधिक बच्चियों ने अपनी प्रतिभा का दिखाई। सभी को 22 जनवरी को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

यहां बच्चियों व दीदियों ने भगवान राम के नए बने मंदिर को बनाया, एक बच्ची ने मंदिर के नीचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रंगोली बनाई तो कुछ दीदियों ने माता सीता अग्नि परीक्षा की रंगोली बनाई। श्री राम मंदिर में दीवार पेटिंग हुई श्री राम मंदिर पुरानी इटारसी वार्ड 06 में बच्चियों ने भगवान श्रीराम और राम मंदिर की पेटिंग दीवार पर उकेरी। यहां 10 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और बहुत ही सुंदर दीवार पेटिंग की। यहां महिला बाल विकास विभाग की टीम भी मौजूद रही। नपाध्यक्ष पंकज चौरे, पार्षद जिमी कैथवास ने पहुंचकर उत्साहवर्धन किया।

श्री देवल मंदिर में विधायक ने की सफाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए मंदिरों की सफाई के अभियान में आज विधायक डॉ सीतासरन शर्मा भी जुड़ गए। भाजपा पुरानी इटारसी मंडल द्वारा श्री देवल मंदिर परिसर में आज स्वच्छता ही संस्कार अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया गया। यहां डॉ शर्मा ने पहुंचकर सफाई की। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, भाजपा मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो, महामंत्री नगर भाजपा राहुल चौरे, गोविंद मेहतो, अशोक मालवीय, प्रशांत मनवारे सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!