खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंतर्गत सुखतवा कालेज में शतरंज प्रतियोगिता हुई
इटारसी। शासकीय महाविद्यालय सुखतवा में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंतर्गत महाविद्यालय स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्राचार्य डॉ नीता राजपूत (Principal Dr. Neeta Rajput) के मार्गदर्शन एवं क्रीड़ा अधिकारी डॉ राधा आशीष पांडे के नेतृत्व में महाविद्यालय में खेल प्रतियोगिता में करीब 12 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता को आयोजन प्रधानमंत्री का लक्ष्य खेलेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया के तर्ज पर किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में महाविद्यालय में प्रतिदिन किसी न किसी खेल का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है। इसके अंतर्गत शतरंज प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के संचालन में समस्त महाविद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।
CATEGORIES Itarsi News