छपरा-एलटीटी-छपरा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी

Post by: Rohit Nage

Kakinada Town-Azamgarh-Vijayawada special train will be available from Itarsi for Mahakumbh.

इटारसी। रेल प्रशासन द्वारा त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी सं 05113/05114 छपरा -लोकमान्य तिलक टर्मिनस -छपरा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है जो कि भोपाल मंडल के भोपाल एवं इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी।

गाड़ी संख्या 05113 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन रविवार 17 नवंबर 2024 को छपरा स्टेशन से 05.30 बजे प्रस्थान कर, दूसरे दिन 02.20 बजे भोपाल, 04.25 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 17.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05114 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन सोमवार 18 नवंबर 2024 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 20.15 बजे प्रस्थान कर, दूसरे दिन 09.10 बजे इटारसी, 11.00 बजे भोपाल और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 12.50 बजे छपरा स्टेशन पहुंचेगी।

कोच कंपोजीशन एवं हाल्ट

इस गाड़ी में 04 सामान्य श्रेणी ,04 शयनयान श्रेणी, 12 वातानुकूलित तृतीय इकोनोमी श्रेणी, 01 जनरेटरकार एवं 1 एसएलआरडी सहित 22 कोच रहेंगे। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में मशरख, दिघवा दुबौली, थावे जंक्शन, पडरौना, कप्तानगंज जंक्शन, पिपराइच, गोरखपुर जंक्शन, आनंद नगर, सिद्धार्थ नगर, बढऩी, तुलसीपुर, बलरामपुर, गोंडा जंक्शन, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, भोपाल, इटारसी जंक्शन, खंडवा जंक्शन, भुसावल जंक्शन, जलगांव जंक्शन, मनमाड जंक्शन, नासिक रोड, कल्याण जंक्शन, ठाणे स्टेशनों पर रुकेगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भोपाल सौरभ कटारिया ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओ हेतु फेस्टिव सीजन में स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाता है। यात्रियों से अनुरोध है कि इस स्पेशल ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, 139 अथवा ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें।

error: Content is protected !!