इटारसी। रेल प्रशासन (Railway Administration) द्वारा छठ पर्व (Chhath Parv) के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 03244 दानापुर (Danapur)-मनमाड़ (Manmad) के मध्य सिंगल ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल (Bhopal Division) के इटारसी स्टेशन (Itarsi Station) पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।
03244 दानापुर-मनमाड़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 17 नवंबर 2023 शुक्रवार को दानापुर स्टेशन से 06.20 बजे प्रस्थान कर, 22 बजे इटारसी पहुंचकर, 22.10 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, अगले दिन 07.00 बजे मनमाड़ स्टेशन पहुंचेगी। यह गाड़ी रास्ते में आरा जंक्शन, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, जबलपुर, इटारसी, खंडवा एवं भुसावल स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 20 डिब्बे रहेंगे।
छठ स्पेशल ट्रेन वाया-इटारसी
गाड़ी संख्या 03266 दानापुर-मनमाड़ के मध्य सिंगल ट्रिप स्पेशल ट्रेन भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। 03266 दानापुर-मनमाड़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 17 नवंबर 2023 शुक्रवार को दानापुर स्टेशन से 08.30 बजे प्रस्थान कर, 23.00 बजे इटारसी पहुंचकर, 23.10 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, अगले दिन 08.30 बजे मनमाड़ स्टेशन पहुंचेगी। यह गाड़ी रास्ते में आरा जंक्शन, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, जबलपुर, इटारसी, खंडवा एवं भुसावल स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 07 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 20 डिब्बे रहेंगे।
दानापुर-भुसावल के मध्य छठ स्पेशल
गाड़ी संख्या 03288 दानापुर-भुसावल के मध्य सिंगल ट्रिप स्पेशल ट्रेन भोपाल मण्डल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। 03288 दानापुर-भुसावल (Bhusaval) सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 17 नवंबर 2023 शुक्रवार) को दानापुर स्टेशन से 09.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 01.10 बजे इटारसी पहुंचकर, 01.20 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 07.30 बजे भुसावल स्टेशन पहुंचेगी। यह गाड़ी आरा जंक्शन, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, जबलपुर, इटारसी एवं खंडवा स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 18 शयनयान श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 21 कोच रहेंगे।