
मुख्यमंत्री चौहान 19 फरवरी को होशंगाबाद आएंगे
होशंगाबाद। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) शुक्रवार 19 फरवरी 2021 को होशंगाबाद आएंगे। जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 19 फरवरी शुक्रवार दोपहर 3 :20 बजे हेलीपैड इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी (Helipad Indira Gandhi National Tribal University) अनूपपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर सांय 5 बजे होशंगाबाद पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री चौहान होशंगाबाद में मां नर्मदा जयंती महोत्सव (Maa Narmada Jayanti Festival) कार्यक्रम में शामिल होंगे। सायं 7:30 बजे होशंगाबाद से कार द्वारा बुधनी के लिए प्रस्थान करेंगे।
TAGS Chief Minister Chauhan will visit Hoshangabad on February 19Helipad Indira Gandhi National Tribal UniversityMaa Narmada Jayanti FestivalMaa Narmada Jayanti MahotsavMaa Narmada Jayanti Mahotsav 2021