नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 22 मई को नर्मदापुरम जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे सिवनी मालवा तहसील में आयोजित कार्यक्रम में करोड़ों रुपए लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।
कार्यक्रम का सफल आयोजन सुनिश्चित करने सभी विभागीय अधिकारी समन्वय के साथ कार्य करें और सुनियोजित तरीके से रूपरेखा तैयार करें। उक्त निर्देश कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
कलेक्टर ने एसडीएम सिवनी मालवा को कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए निर्देशित किया कि वे मुख्यमंत्री की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम की संपूर्ण तैयारियां सुनिश्चित करें। साथ ही विकासखंड स्तर पर टीम गठित कर कार्यों का वितरण करें। कृषि, वन, जनपद पंचायत सहित अन्य संबंधित विभागों के जिला अधिकारियों को अपने-अपने विभागों से संबंधित लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यों की जानकारी एकत्र कर शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके अतिरिक्त कलेक्टर द्वारा विकासखंड स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ताओं को भी सक्रिय करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी टी प्रतीक राव, अपर कलेक्टर डीके सिंह, संयुक्त कलेक्टर संपदा सराफ, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र रावत सहित अन्य जिलाधिकारी उपस्थित रहे।