मुख्यमंत्री ने शरद स्मृति छात्रावास गोविंदनगर के प्रथम तल भवन का किया लोकार्पण

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) आज बनखेड़ी (Bankhedi) में विकास पर्व कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास गोविंदनगर (Bhausaheb Bhushkute Smriti Lok Nyas Govindnagar) में कोल इंडिया लिमिटेड कोलकाता (Coal India Limited Kolkata) के सीएसआर सहयोग से 1 करोड़ 98 लाख की लागत से निर्मित शरद स्मृति छात्रावास(Sharad Smriti Hostel) गोविंदनगर को प्रदत प्रथम तल भवन का लोकार्पण किया।

कृषि विज्ञान केंद्र गोविन्दनगर में निर्मित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Corporation) के सहयोग से 1 करोड़ की लागत से निर्मित प्रदत्त जैव कीट नियंत्रण उत्पादन इकाई भवन का लोकार्पण तथा 55 लाख की लागत से कृषि विज्ञान केंद्र गोविन्दनगर में निर्मित होने वाली एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनांतर्गत मशरूम, स्पॉन, खाद उत्पादन एवं प्रशिक्षण इकाई का भूमिपूजन भी किया। इस दौरान सरस्वती ग्रामोदय विद्यालय (Saraswati Gramodaya Vidyalaya) के बच्चों ने पुष्प वर्षा कर श्री चौहान का स्वागत भी किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा न्यास के कारीगरों द्वारा लगाईं गई बांस एवं माटी की चलित, बास, कृषि उत्पाद एवं शिशु वाटिका प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

उन्होंने कारीगरों द्वारा निर्मित वस्तुओं की सराहना की। सांसद उदय प्रताप सिंह, विधायक ठाकुर दास नागवंशी, जिलाध्यक्ष माधव दास अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक गुरुकरण सिंह, इंडियन आयल कॉर्पोरेशन से वरिष्ठ प्रबंधक सीएसआर हेड मुंबई रजनीकांत, मुख्य प्रबंधक सीएसआर भोपाल श्रेयांश दीक्षित एवं निदेशक अटारी डॉ. श्यामरंजन सिंह एवं भाऊ साहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास गोविंदनगर समिति के पदाधिकारी, आयाम प्रमुख, विद्यालय एवं छात्रावास के आचार्य परिवार एवं कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ संजीव कुमार गर्ग एवं समस्त स्टॉफ इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!