मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व के अंतर्गत गोद ग्राम में स्वच्छता और अन्य कार्योे के लिए किया प्रेरित

Post by: Rohit Nage

Chief Minister inspired for cleanliness and other works in God village under Jan Kalyan Parv

इटारसी। भगवान बिरसा मुंडा शासकीय महाविद्यालय सुखतवा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों एवं सेविकाओं ने मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व के आयोजन हेतु मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग महाविद्यालय द्वारा गोद लिए ग्रामों में विभिन्न गतिविधियां संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया था।

प्राचार्य श्रीमती कामधेनु पाटोदिया के संरक्षण में एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ राधा आशीष पांडे के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में वृहद स्तर पर संपन्न हुआ। छात्रों को प्राचार्य ने गोद ग्राम हेतु रवाना किया। गोद ग्राम में स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय में पौधारोपण किया, विद्यालय प्रांगण एवं ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया तथा ग्रामीण परिक्षेत्र में पॉलिथीन एवं अन्य सामग्री कचरा एकत्र कर उसे डस्टबिन में डाला। छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली, नुक्कड़ नाटक से स्वच्छता के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया।

ग्राम वासियों को गीला कचरा, सूखा कचरा अलग रखने, आसपास की नालियों में सफाई, घर की सफाई एवं अपने आसपास क्षेत्र में सफाई रखने हेतु निर्देशित किया। उच्च शिक्षा विभाग से प्राप्त निर्देशों के परिपालन में ग्राम में स्थित मंदिर के प्रांगण एवं आसपास की सफाई की, मतदाता जागरूकता अभियान चलाया, ग्राम वासियों को मतदान करने प्रेरित किया। एड्स जागरूकता अभियान में विद्यार्थियों ने एड्स की बीमारी से बचाव उसका उपचार एवं एड्स के मरीज के साथ होने वाले व्यवहारों से समाज को अवगत कराया।

स्वयंसेवकों एवं सेविकाओं ने प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के कक्षा की भी सफाई की। वरिष्ठ स्वयं सेवक शिखा यादव, शालू कुमरे, निकिता ठाकरे, शारदा, प्रमोद यादव, सेनविष्णु, हेमंत सरदाना के साथ डॉ सतीश ठाकरे, डॉ प्रवीण कुशवाहा, नवल चौरे का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्राचार्य ने संबोधित किया। कार्यक्रम अधिकारी ने अपने उद्बोधन में बताया कि कार्यक्रम कराने का मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग का मुख्य उद्देश्य अपने ग्राम में सफाई रखना, मंदिरों को साफ रखना, स्कूल भवनों को साफ रखना और विभिन्न प्रकार की बीमारियों से अपने आप को स्वस्थ रखने की प्रेरणा देना था।

error: Content is protected !!