इटारसी। मुख्यमंत्री कन्या निकाह योजना का आयोजन नगरपालिका परिषद इटारसी द्वारा किया जा रहा है। आयोजन 17 दिसंबर 2022 को होगा। निकाह के लिए पंजीयन प्रारंभ हो गए हैं। निकाह पंजीयन के लिए नगरपालिका इटारसी में सतीश मिश्रा 922-992-4787 से संपर्क कर सकते हैं।
निकाह पंजीयन के लिए वर वधु के आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, समग्र आईडी, 02 पासपोर्ट साइज फोटो, यदि आवेदक कर्मकार मंडल योजना में पंजीकृत है तो आनलाइन कार्ड की छायाप्रति, वधु की पासबुक, कल्याणी (विधवा) होने की दशा में पूर्व पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, परित्यकत महिला होने की स्तिथि में कानूनी रूप से तलाक होने का कोर्ट का आदेश, समस्त दस्तावेज नगरपालिका वार्ड प्रभारी द्वारा सत्यापित हों।