नर्मदापुरम। 4 फरवरी को नर्मदापुरम में होने वाले दीपोत्सव एवं जलमंच से पूजन अभिषेक के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए क्षेत्र के विधायक एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा, सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात कर न्यौता दिया।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कार्यक्रम में शामिल होने पर सहमति जताई है। नर्मदापुरम के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह को भी नर्मदा जयंती महोत्सव का आमंत्रण दिया। नर्मदा महाआरती समिति के अध्यक्ष प्रशांत दुबे मुन्नू ने बताया कि नर्मदा जयंती महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम माघ शुक्ल सप्तमी 4 फरवरी मंगलवार को शाम 5 बजे से शुरू होगा। इस दौरान नपा उपाध्यक्ष अभय वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष लोकेश तिवारी, मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे, जय किशोर चौधरी, राहुल चौरे, मयंक महतो उपस्थित थे।









