इटारसी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश की जनता की समस्याओं को वार्ड स्तर पर सुलझाने और योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान की शुरुआत की है।
इस अभियान के तहत 26 जनवरी 2025 तक वार्ड स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे। इसी अभियान के तहत इटारसी नगरपालिका परिषद 19 दिसंबर को पुरानी इटारसी के देवल मंदिर परिसर में शिविर का आयोजन कर रही है।
शिविर में वार्ड 01 से 04 तक के नागरिक आ सकते हैं। शिविर सुबह 10.30 बजे से प्रारंभ होगा।