शनि मंदिर और पीपल मोहल्ला में कल लगेगा मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान का शिविर

Post by: Rohit Nage

Camps will be organized in these wards under the Chief Minister's Public Welfare Campaign

इटारसी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश की जनता की समस्याओं को वार्ड स्तर पर सुलझाने और योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत 26 जनवरी 2025 तक वार्ड स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे।

इसी अभियान के तहत इटारसी नगरपालिका परिषद 20 दिसम्बर को पुरानी इटारसी के शनि मंदिर के सामने और पीपल मोहल्ला में सीएम राइज स्कूल के सामने शिविर का आयोजन कर रही है। शनि मंदिर पर शिविर में वार्ड 05 से 06,07 तक के नागरिक आ सकते हैं। वहीं पीपल मोहल्ला में वार्ड 08, 09, 10 के नागरिक आ सकेंगे। शिविर सुबह 10.30 बजे से प्रारंभ होगा।

error: Content is protected !!