– कलेक्टर एवं पुलिस अधिक्षक ने तैयारियों का लिया जायजा
नर्मदापुरम। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के मुख्य आतिथ्य में 23 जुलाई को सिवनीमालवा में कार्यक्रम प्रस्तावित है।
गुरुवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह ने सिवनी मालवा पहुंचकर यहां तैयारियों का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल मंडी प्रांगण, मंच व्यवस्था, हेलीपैड स्थल, पार्किंग आदि व्यवस्थाएं देखी और समयसीमा में सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
एसडीएम सिवनी मालवा अनिल जैन, एसडीओपी सिवनीमालवा आकांक्षा चतुर्वेदी, जनपद सीईओ दुर्गेश भूमरकर, थाना प्रभारी गौरव बुंदेला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।