मुख्यमंत्री श्री चौहान बनखेड़ी में दूधी सिंचाई परियोजना का करेंगे भूमि पूजन

मुख्यमंत्री श्री चौहान बनखेड़ी में दूधी सिंचाई परियोजना का करेंगे भूमि पूजन

  • – मुख्यमंत्री 22 जुलाई को बनखेड़ी और सिवनीमालवा में आमसभा को करेंगे संबोधित
  • – सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा
  • – कलेक्टर एवं एसपी ने बनखेड़ी में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए निर्देश

नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 16 जुलाई से 14 अगस्त तक मध्यप्रदेश के समस्त जिलों में विकास पर्व मनाया जा रहा है। इसी अनुक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में विकास पर्व का कार्यक्रम 22 जुलाई को जिले के बनखेड़ी और सिवनी मालवा के मंडी प्रांगण में आयोजित किया जाएगा जिसमें मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास के साथ ही हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा बनखेड़ी में दूधी सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन भी किया जाएगा। मंगलवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह ने बनखेड़ी में कार्यक्रम स्थल मंडी प्रांगण का निरीक्षण कर तैयारियों की जानकारी ली। सांसद राव प्रताप सिंह ने भी कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की।

कार्यक्रम स्थल, मंच व्यवस्था, हेलीपैड स्थल, प्रदर्शनी के साथ ही पार्किंग, पेयजल, आगमन, निर्गम, बैरिकेंटिंग, यातायात, बिजली सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर एवं एसपी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम पिपरिया संतोष कुमार तिवारी, एसडीओपी पिपरिया अजय वाघमारे, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: