मुख्यमंत्री कल 25 की शाम अवैध कालोनियों के संबंध में संबोधित करेंगे

मुख्यमंत्री कल 25 की शाम अवैध कालोनियों के संबंध में संबोधित करेंगे

इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) कल 25 अगस्त को प्रदेश की अवैध कालोनियों को वैध करने के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके लिए कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश स्तर पर शाम 4 बजे होगा।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती रितु मेहरा (Chief Municipal Officer Smt. Ritu Mehra) ने बताया कि इटारसी (Itarsi) शहर में चिह्नित 13 अनाधिकृत कॉलोनियों को वैध करने की कार्रवाही प्रचलित है। उक्त कार्रवाई होने पर चिह्नित कॉलोनियों में भवन अनुज्ञा जारी की जाएगी।

इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) 25 अगस्त की शाम 4 बजे आमजन को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम का प्रसारण नगर पालिका कार्यालय के सभाकक्ष में किया जाएगा। उन्होंने संबंधितों से कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: