इटारसी। नगरीय निकाय चुनाव (Urban Body Elections) के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के चुनाव प्रचार में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) नगरीय निकाय चुनावों में जाकर पार्टी प्रत्याशियों के लिए आमसभा कर रहे हैं। विधायक कार्यालय (MLA Office) से मिली जानकारी के अनुसार 25 जून, शनिवार को दोपहर 3 बजे आरएमएस कार्यालय (RMS Office) के पास मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आमसभा को संबोधित करेंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अलावा मंच पर सभी 34 वार्ड के भाजपा प्रत्याशी, चारों विधायक, सांसद भी मौजूद रहेंगे। आज सारा दिन भाजपा नेतृत्व और प्रशासन ने सीएम की सभा और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी कसरत की है। प्रशासन ने मंच की मजबूती का आकलन किया।
विधायक ने लिया जायजा
कल आरएमएस तिराहे पर होने वाली मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आमसभा की तैयारियों का जायजा लेने आज पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर सीताशरण शर्मा पहुंचे। इस अवसर पर उनके साथ, भाजपा नेता पीयूष शर्मा, राजिन्दर सिंह टीटू सलूजा, नगर भाजपा मंडल महामंत्री राहुल चौरे के साथ अन्य युवा नेता उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने किया निरीक्षण
इससे पूर्व दोपहर में जिला पंचायत के सीईओ मनोज सरियाम, एडिशन एसपी अवधेश प्रताप सिंह, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान, टीआई रामस्नेही चौहान आदि ने मुख्यमंत्री की सभा स्थल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री हैलीकाप्टर (Helicopter) से छिंदवाड़ा (Chhindwara) से इटारसी (Itarsi) आएंगे। यहां सीपीई (CPE) के मैदान पर हैलीपेड (Helipad) बनाया गया है, जहां उनका उडऩखटोला उतरेगा।