
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना : युवाओं का पंजीयन 15 जून से प्रारंभ होगा
- मार्केट प्लेस 15 जुलाई से प्रारंभ एवं युवाओं का आवेदन लेना प्रारंभ होगा
- प्रशिक्षण 31 अगस्त से प्रारंभ और 1 माह बाद युवाओं को राशि वितरण
नर्मदापुरम। तकनीकी शिक्षा,कौशल विकास एवं रोजगार विभाग (Department of Technical Education, Skill Development and Employment) द्वारा प्रस्तावित नवीन योजना मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना (Mukhyamantri Sikho-Kamao Yojana) युवाओं को नए अवसर के साथ अपने मनमाफिक काम सीखने मौका देगी और हर महीने धन राशि भी मिलेगा।
इस योजना के माध्यम से सरकार का मानना है कि प्रदेश का युवा सक्षम और स्वाभिमानी होगा तो आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कदमों को गति मिलेगी। इसमें बच्चों को स्किल्ड (Skilled) करेंगे उनके हाथों में कौशल देंगे फिर उसको काम सिखाने के बदले में पैसा देंगे। सरकार अपने प्रदेश के युवाओं को रोजगार भी दे रही है और उन्हें स्वरोजगार के जोडऩे के हर संभव प्रयास भी कर रही है। मध्य प्रदेश में भी 1 लाख सरकारी पदों भर्तियां जारी है। दूसरी तरफ रोजगार दिवस का अयोजन करके ढाई लाख स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करा रहे हैं।
यह मानना है कि मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना युवाएं के लिए स्वाभिमान और सम्मान का प्रतीक बनेगी, योजना में हमारा प्रारंभिक लक्ष्य एक लाख युवाओं को इससे जोडऩा है। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में 18 से लेकर 29 वर्ष तक के मध्यप्रदेश के निवासी युवा भाग ले सकेंगे इस योजना में 12 वी या आईटीआई (ITI) पास अथवा उच्च शिक्षित युवा भी लाभान्वित हो सकेंगे। योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग के दौरान 5 वीं से 12 उत्तीर्ण युवाओं को 8000, आईटीआई पास को 8500, डिप्लोमा धारी को 9000, और स्नातक अथवा उच्च शिक्षित युवाओं को 10 हजार रुपये स्टाइपेंड के रूप में प्रतिमाह प्रतिमाह दिया जाएगा।
योजना के माध्यम से इंजीनियरिंग (Engineering), इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics), मैकेनिकल (Mechanical), सिविल (Civil), मैनेजमेंट (Management) एवं मार्केटिंग (Marketing) क्षेत्र, सेवा क्षेत्र होटल मैनेजमेंट (Hotel Management), टूरिज्म (Tourism) और ट्रैवल (Travel) अस्पताल (Hospital), रेलवे (Railway), आईटी (IT) और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट (Software Development) क्षेत्र, उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण आदि। ऐसे क्षेत्र जिनमें प्रशिक्षण उपरांत छात्र- प्रशिक्षणार्थी गिग इकोनोमी एवं ब्लू कॉलर जॉब्स होंगे। प्रत्येक माह निर्धारित स्टाइपेंड का 75 प्रतिशत राज्य शासन की ओर से छात्र- प्रशिक्षणार्थी को DBT के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। प्रतिष्ठान को निर्धारित न्यूनतम स्टाइप्रेण्ड की 25 प्रतिशत राशि छात्र- प्रशिक्षणार्थी के बैंक खाते में जमा करना होगी। प्रतिष्ठान निर्धारित राशि से अधिक स्टाइपेण्ड देने के लिए स्वतंत्र होगा।
इंडस्ट्री वर्कशॉप
मध्यप्रदेश एवं प्रमुख आईटी/औद्योगिक केंद्रों (पुणे (Pune), बैंगलोर, (Bangalore) आदि) में 1 जून से 14 जून 2023 तक संभागीय कार्यशालाएं आयोजित होगी। इसी के तहत मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का क्रियान्वयन 07 जून से प्रतिष्ठानों के पंजीयन का कार्य प्रारंभ होगा ओर युवाओं का पंजीयन 15 जून से प्रारंभ होगा तथा मार्केट प्लेस 15 जुलाई से प्रारंभ एवं युवाओं का आवेदन लेना प्रारंभ होगा और युवा प्रतिष्ठानों-मध्यप्रदेश शासन के मध्य अनुबंध हस्ताक्षर (अनलाइन) 31 जुलाई से प्रारंभ होंगे। 01 अगस्त से से युवाओं की उपस्थिति शुरू हो जाएगी। तथा प्रशिक्षण 31 अगस्त से प्रारंभ होने के 1 माह बाद युवाओं को राशि वितरण किया जाएगा। ये है युवाओं के हित की नई योजना जिसका नाम है मुख्यमंत्री सीखो- कमाओ योजना।